IND vs PAK: क्या रद्द होगा भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच

in #india2 years ago

आईसीसी ने पहले राउंड और सुपर-12 के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है। ऐसे में मैच धुलने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे।

Screenshot_20221018-055351_Amar Ujala.jpg

ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। अभी पहले राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। 22 अक्तूबर से सुपर-12 के मैच होंगे और 23 अक्तूबर को मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। इस मैच का प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार है, लेकिन उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, मैच पर बारिश का साया है।

रविवार को मेलबर्न में भारी बारिश की संभावना है। इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए फैंस की चिंता बढ़ गई है। सुबह में 85 फीसदी, शाम में 75 फीसदी और रात में 76 फीसदी बारिश की संभावना है। ऐसे में करीब एक लाख लोग जो मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में मैच देखने के लिए तैयार हैं, उनका दिल टूट सकता है।

ये भी पढ़ें: Shami IND vs AUS: 19वें ओवर तक डग आउट में बैठे थे शमी, छह गेंदों में 11 रन बचाने आए और पलट दिया पूरा मैच
मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, रविवार को मेलबर्न का तापमान दिन में 23 डिग्री सेल्सियस और में डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। स्थानीय समय के अनुसार रात सात बजे यह मैच शुरू होना है। मेलबर्न में 23 अक्तूबर को दिन में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं, रात में इसकी रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।