बीआरडी में बनेगा 150 बेड का नया ट्रॉमा सेंटर , 17.6 करोड़ रूपये किए जाएंगे खर्च

in #india2 years ago

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नया ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए राजकीय निर्माण निगम डीपीआर तैयार करेगा। शासन से मिली अनुमति के बाद यह फैसला लिया गया है। 150 बेड के ट्रॉमा सेंटर में 50 बेड आईसीयू के होंगे।

यह दो हजार वर्ग मीटर में बनाया जाएगा। इसमें चार ऑपरेशन थियेटर भी होंगे। अनुमानित तौर पर 17.6 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

मेडिकल कॉलेज में मौजूदा समय में 40 बेड का ट्रॉमा सेंटर चल रहा है। इसमें 10 बेड आईसीयू के हैं। एक ऑपरेशन थियेटर भी है, जिसमें एक-एक न्यूरो सर्जन, आर्थो सर्जन, जनरल सर्जन और दो एनेस्थीसिया के डॉक्टर तैनात हैं।

बेडों की संख्या कम होने की वजह से प्रतिदिन 10 से 15 मरीज ट्रॉमा सेंटर से हायर सेंटर रेफर किए जा रहे हैं। यही वजह है कि बीआरडी ने ट्रॉमा सेंटर के विस्तार करने का फैसला लिया है। प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों की तैनाती के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें चार न्यूरो सर्जन, दो रेडियोलॉजिस्ट, छह ईएनटी, एक प्लास्टिक सर्जन, चार रेडियोग्रॉफर, चार आर्थो सर्जन, छह जनरल सर्जन और 30 मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं। इसके अलावा 100 नर्सिंग स्टाफ, 24 नर्सिंग असिस्टेंट, 10 ओटी टेक्नीशियन, चार लैब टेक्नीशियन, दो एमआरआई टेक्नीशियन भी शामिल हैं।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने कहा कि बीआरडी में नया ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया था। डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी राजकीय निर्माण निगम को दी गई है। इसके बनने से मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं होगी।n4062267021658390727565bd3cbd242e2f42f287e3c0617147e929a938c6948fd958ec0848bbb08d0334a6.jpg