बारिश के चलते बलाई घाट पुल का मार्ग कटा

in #india2 years ago

IMG-20220923-WA0041.jpg
ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव बलाई के पास यमुना घाट पर बने पुल के नजदीक मुख्य रास्ता बारिश के कारण कटने से ग्रामीणों ने हादसे की आशंका जताई है।
आपको बता दें 2 दिन तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया तो वही बारिश के चलते कई जगह नुकसान हुआ है। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव बलाई के पास यमुना नदी पर बना पक्का पुल आगरा और फीरोजाबाद की सीमा को जोड़ता है। जिसका मुख्य रास्ता पुल के पास बारिश के कारण कट गया है। पुल के पास बारिश के पानी से पूरी मिट्टी कट कर 10 फीट रोड धस गई और गहरा गड्ढा हो गये है। जिसमें किसी भी वाहन के चले जाने से क्षतिग्रस्त होने और हादसे की ग्रामीणों द्वारा आशंका जताई गई है। वही दोनों जनपदों के लिए इस पुल से सैकड़ों ग्रामीणों के वाहन आवागमन करते हैं। अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो आखिर जिम्मेदारी किसकी होगी। फिलहाल रास्ते पर ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा हेतु गड्ढे के पास ईटों और झगड़ों को संकेतक लगाया गया है ।ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मुख्य रास्ते सहित पुल के पास मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।