छोटी बच्ची ने लिखी प्रधानमंत्री को चिट्ठी महंगाई से हर वर्ग परेशान

in #india2 years ago

Patra.jpg
महंगाई की मार हर वर्ग के लोग सह रहे हैं. महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़ रखी है. बढ़ती महंगाई को लेकर 5 साल की मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने पीएम से पेंसिल, रबड़ और मैगी के बढ़ते दाम की शिकायत की है. बच्ची ने प्रधानमंत्री से पूछा है कि पेंसिल, रबड़ और सभी चीजें इतनी महंगी क्यों है?
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मासूमियत से भरी चिट्‌ठी लिखी है. बच्ची कक्षा 1 में पढ़ती है. पिता ने पीएम को चिट्‌ठी भेज भी दी है. अभी कोई जवाब नहीं आया है. बच्ची का नाम कृति दुबे है. कृति ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, ”प्रधानमंत्री जी आपने बहुत ज्यादा महंगाई कर दी है. यहां तक कि मेरी पेंसिल और रबड़ भी महंगी कर दी और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं. अब पेंसिल मांगने पर मेरी मां मुझे मारती है. मैं क्या करूं? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.”
बता दें कि स्कूली छात्रा की यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बच्ची के पिता विशाल दुबे पेशे से वकील हैं. उनका कहना है कि यह पत्र उनके बेटी की मन की बात है. वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई, जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा था. इसके बाद बच्ची ने पीएम को यह पत्र लिखा है.1373ca67-cfbe-4c9e-b9e9-371db0aebc33_1659327987874.webp