पतंजलि सहित ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर फैक्ट्रियों में बन रहे थे नकली देसी घी

in #india2 years ago

n40007287016565991625774971f25834b4a210549a1a0f81eec85535dec80833059410aad34bc3518bd7d4.jpg
धारूहेड़ा सीआईए की टीम ने गुरूवार सायं पतंजलि और दूसरी ब्रांडेड कंपनियों के नकली देशी घी की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है।
सीआईए ने घी की जांच व आगामी कार्यवाही के लिए प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पतंजलि के प्रतिनिधि ने एडवोकेट सीरत मीर के साथ रेवाड़ी के एसपी राजेश कुमार को शिकायत दर्ज कराई थी कि धारूहेड़ा स्थित एक फैक्टरी में पतंजलि घी के नाम से नकली घी तैयार किया जा रहा है। शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए एसपी राजेश कुमार ने धारूहेड़ा सीआईए प्रभारी अजय कुमार को कार्रवाई करने के आदेश दिए। सीआईए प्रभारी ने तुरंत एक टीम का गठन कर उसे फैक्टरी का पता लगाने के लिए भेज दिया। सीआईए को एक गोदाम मिला है, जिसमें भारी मात्रा में पतंजलि, नोवा, अमूल और मिल्कफूड कंपनियों के नकली घी के टिन मिले हैं।
सूत्रों के अनुसार जिस गोदाम में घी के टिन मिले हैं, वहां से सीआई को पैकिंग का सामान, नकली पैकेज व नकली बार कोड भी मिले हैं। सभी सामान को सीआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है। फैक्ट्री मालिक का नाम कालू सोनी बताया गया है। सीआईए प्रभारी अजय कुमार ने रेड की पुष्टि तो की है, परंतु अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार किया है