उड़ीसा से भटक कर आए हुए मनोरोगी वृद्ध की मदद की "जन सहयोग" संस्था ने-

in #india2 months ago

IMG-20240718-WA0010.jpg

काँकेर । सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "जन सहयोग " द्वारा आज एक बार फिर एक वृद्ध मनोरोगी की सहायता कर समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। उड़ीसा के बरपाली से एक वृद्ध अशक्त मनोरोगी भटकता हुआ काँकेर के समीप स्थित कोकपुर ग्राम जा पहुंचा था, जहां उसे अत्यंत कमज़ोर तथा बीमार हालत में देखकर कोकपुर गांव के ही एक समाजसेवी युवक दीपक ने "जन सहयोग " समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को संदेश दिया और किसी प्रकार वृद्ध को अस्पताल पहुंचा दिया । वहां संस्था द्वारा व डॉ मनीष जैन, डॉटर रामटेक सर, तथा अस्पताल कर्मियों की मदद से वृद्ध की चिकित्सा सेवा की गई। शरीर में कुछ ताक़त आने के पश्चात भी वृद्ध केवल इतना ही बता सका कि वह बरपाली उड़ीसा का रहने वाला है। मुश्क़िल यह हो गई कि उसे उड़िया के सिवा कोई भाषा नहीं आती , इसलिए उड़िया भाषा के जानकार एक व्यक्ति के माध्यम से वृद्ध से नाम पता पूछा गया। उसने अपना नाम जगदीश, गांव का नाम बरपाली, जो सराईपाली छत्तीसगढ़ से आगे है, भाषा उड़िया तथा राज्य उड़ीसा बताया। "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने एक वक्तव्य में कहा है कि वृद्ध जगदीश की हर तरह से चिकित्सा तथा सेवा की जाएगी और उन्हें उनके उड़ीसा स्थित ग्राम तक पहुंचाने की व्यवस्था भी हम लोग कर देंगे। इसके अलावा भी कोई सहायता चाहिए होगी ,तो वह की जाएगी। "जन सहयोग " के इस सामाजिक पुण्य कार्य से काँकेर की आम जनता में अत्यंत हर्ष है और सभी लोग अजय पप्पू मोटवानी तथा उनकी संस्था जन सहयोग की सराहना कर रहे हैं।