डॉ लखमीचंद लालवानी अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त

in #india2 months ago

IMG-20240716-WA0023.jpg

कांकेर । शहर वासियों के लिए यह गौरव का विषय है कि अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक दीपनी ने एक आदेश जारी कर स्थानीय लोकप्रिय चिकित्सक डॉ लक्ष्मी चंद्र लालवानी को अखिल भारतीय सिंधी समाज का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर लालवानी विगत 50 वर्षों से भी अधिक समय से कांकेर में अत्यंत लोकप्रिय निजी चिकित्सक के रूप में कार्यरत हैं । वे कांकेर नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा कितने ही गरीब मरीजों से उन्होंने कभी फीस चार्ज नहीं की और अपने कर्तव्य पालन के लिए 24 घंटे सेवा भाव के साथ तत्पर रहते हैं। वे अपने समाज की पूज्य पंचायत के अध्यक्ष (मुखी) भी रह चुके हैं। उनकी लोकप्रियता कांकेर के प्रत्येक समाज में है क्योंकि अत्यंत मिलनसार समाज सेवक हैं यह अत्यंत गौरव का विषय है कि अब उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाज की सेवा का अवसर प्रदान किया गया है। इस सम्मान के लिए जिले के सिंधी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों तथा मित्र मंडली ने भी उन्हें हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं। प्रदेश की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी द्वारा डॉक्टर लालवानी को साधुवाद, धन्यवाद, बधाइयां देते हुए कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त कर आपने पूज्य पंचायत (कांकेर छत्तीसगढ़) का सम्मान सारे देश में बढ़ाया है। डॉक्टर साहब को बधाइयां एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है।