कोरोना से मिली राहत! देश में 24 घंटे में सामने आए 5439 नए मामले, पंजाब में सबसे ज्यादा एक्टिव केस

in #india2 years ago

6a62318cb09b3f5667d27ff157779e963443904b92087d48b5c3edfa24c0c98d.webp

भारत में कोरोना मामलों को लेकर राहत भरी खबर आई है. कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज हुई है. पिछले 24 घंटों में नए मामले (New Cases) दर्ज होने में गिरावट देखी गई है तो वहीं, लंबे समय के बाद सक्रिय मामलों (Active Cases) में गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में सिर्फ 5439 नए कोरोना मामले सामने आए, जबकि एक्टिव केस कुल 65,732 हैं. बीते 24 घंटे में 22,031 लोग इस कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.

पंजाब में कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ रहे हैं. यहां एक्टिव केस की अगर बात करें तो ये आंकड़ा 17,678 पर पहुंच गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 397 नए मामले सामने आए हैं जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा 2,605 पर पहुंच है. 30 अगस्त की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए गए.

कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 5,439 नए मामले सामने आए हैं जो पिछले दिन के मुकाबले बेहद कम हैं. 29 अगस्त को 7,591 नए मामले सामने आए थे. जबकि 28 अगस्त को 9,436 नए मामले आए थे. तो वहीं 1 जुलाई को ये आंकड़ा 17,070 पर था.

कोरोना से 15 लोगों की मौत

अब देश में सक्रिय मामलों (Active Cases) की दर 0.15 प्रतिशत है जबकि रिकवरी रेट (Recovery Rate) 98.7 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 24 घंटों में 15 लोगों की मौत (Death) भी हुई है. वहीं, कोरोना (Corona) की बीमारी से ठीक हुए मरीजों की संख्या 22,031 बताई गई है. अगर दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात करें तो 1.70 प्रतिशत है. अब तक कुल 88.6 करोड़ कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए जा चुके हैं और बीते दिन 3,20,418 कोरोना टेस्ट हुए.

Sort:  

4th day news like done