याकूब मेमन की कब्र को लेकर क्यों हो रहा है विवाद?

in #india2 years ago

_126634487_f3bfc550-d279-4df9-8e85-98988f98d1d4.jpg.webp

साल 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट केस के अभियुक्त और फांसी पर लटकाए गए याकूब मेमन की कब्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

याकूब मेमन की मौत की सज़ा सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरक़रार रखने के बाद उन्हें 30 जुलाई, 2015 को फांसी दी गई थी.

उसके बाद, उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया.

मेमन को दक्षिण मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में दफ़नाया गया था. क़रीब सात साल बाद उनकी कब्र को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

आरोप है कि याकूब मेमन की कब्र के किनारे संगमरमर और टाइलों से एक मक़बरा जैसा बनाया गया है. इस मुद्दे पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि याकूब की कब्र को सजाया गया है. हालांकि बड़ा कब्रिस्तान ने इससे इनकार किया है.

बड़ा कब्रिस्तान समिति के अध्यक्ष शोहेब ख़तीब ने कहा, "याकूब देशद्रोही था. उसके लिए कोई सहानुभूति नहीं है. यहां कोई मज़ार नहीं बना है."

याकूब मेमन की कब्र के मामले के सामने के बाद कई सवाल लोगों के मन में आ रहे हैं जैसे- कब्रिस्तान में शवों को दफ़नाने के क्या नियम हैं? क्या कब्र के किनारे पत्थर से बनाये जा सकते हैं? बीबीसी मराठी की टीम ने मुस्लिम समुदाय के जानकारों से इन्हीं बातों को समझने की कोशिश की है.