PM मोदी के बाद कांग्रेस ने बदली ट्विटर की प्रोफाइल फोटो

in #india2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM, PUBLISHED BY: HEENA MANSURI, 3RD AUG 2022, 12:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है. कांग्रेस ने तिरंगे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो लगाई है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कांग्रेस ने प्रोफाइल फोटो में बदलाव किया है. इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी तिरंगे संग पंडित नेहरू की तस्वीर अपने प्रोफाइल फोटो में लगाई है.

नेहरू की फोटो संग शेयर किया खास मैसेज

तिरंगे के साथ पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो शेयर करते हुए एक खास मैसेज भी दिया है. कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, 'तिरंगा हमारे दिल में है, लहू बनकर हमारी रगों में है. 31 दिसंबर, 1929 को पंडित नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा फहराते हुए कहा था, 'अब तिरंगा फहरा दिया है, ये झुकना नहीं चाहिए.' आइए हम सब देश की अखंड एकता का संदेश देने वाले इस तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं. जय हिंद. #MyTirangaMyPride'

राहुल और प्रियंका गांधी ने भी शेयर की फोटो

पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू की फोटो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'देश की शान है, हमारा तिरंगा. हर हिंदुस्तानी के दिल में है, हमारा तिरंगा.' वहीं, प्रियंका गांधी ने लिखा, 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा.'

पीएम मोदी ने की थी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने की अपील

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' 91वें एपिसोड में देशवासियों से 2 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल फोटो के रूप में तिरंगा लगाने की अपील की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्वस' जन आंदोलन में बदल रहा है.

Sort:  

Good news visit my to sir