एनसीआरबी की रिपोर्ट में आया सामने, पिछले साल 'राष्ट्र के खिलाफ अपराध' में गिरावट

in #india2 years ago

एनसीआरबी की भारत में अपराध रिपोर्ट में सामने आया कि 2021 में शासकीय गोपनीयता अधिनियम और गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) कानून के उल्लंघन समेत कुल 5,164 मामले दर्ज हुए। 5,164 मामलों के अलावा, पहले से लंबित 8,600 मामलों की जांच आगे बढ़ाई गई और तीन मामलों को जांच के लिए फिर से दोबारा खोला गया। इस तरह पिछले साल इन अपराधों के लंबित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 13,767 हो गई।