जयपुर दरगाह से बहेगी भक्ति धारा गाए जायेंगे राम कृष्ण के भजन

in #india2 years ago (edited)

n4074794822406e8297063a406ee2a1714126228ed8ee6dc1d9c96c1c3f39a2bc7a97e9ed9.jpgJaipur: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल गुलाबी नगरी जयपुर में 27 जुलाई को एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा.
जयपुर के संसार चंद्र रोड़ पर स्थित दरगाह मीर जी का बाग में इस बार उर्स के दौरान ध्रुपद गायन किया जाएगा. कुरआन ख्वानी के साथ साथ कृष्ण और राम की भक्ति के भजन भी सुनने को मिलेंगे. देश में बढ़ रही नफरतों को कम करने के लिए दरगाह मीर जी का बाग की ओर से ये पहल की गई है. जिसमें दरगाह पर उर्स में हर साल होने वाले कार्यक्रमों के अलावा इस बार क्लासिकल संगीत का कार्यक्रम अलग से रखा गया है.
इस कार्यक्रम में विश्व विख्यात संगीतज्ञ भक्ती रस की धारा का प्रवाह करेंगे. दरगाह के सज्जजादानशीन हबीबुर्रहमान नियाजी ने बताया कि आज देश में प्यार को बढ़वा देने की ज़रूरत हैं, एक दौर था जब हमारे देश भक्ति और सूफी आंदोलन चलाए गए थे, सूफी और भक्ति रस की इन कोशिशों को आज फिर एक जाज़म पर लाने की ज़रूरत हैं ताकि देश में कट्टरता कम हो और लोग एक दूसरे की तरफ मुहब्बत से आगे बढ़ें.

Sort:  

Plz मेरी कुछ पोस्टें लाइक कर दीजिये

https://wortheum.news/@kunalagrawal#

Please follow me and like my post.👆🏻👆🏻