शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी को थिएटर पर ना रिलीज होकर ऑटीटी प्लेटफाॅम पर होगी रिलीज

in #india2 years ago

शाहिद कपूर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में एक बन गए हैं जिनकी फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक के बाद एक वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन्ही में एक फिल्म ब्लडी डैडी है।
इस फिल्म में शाहिद कपूर एक ऐसे पिता का रोल करेंगे जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। फिल्म को सुल्तान डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं। बता दें कि ब्लडी डैडी साल 2011 में आई फ्रैंच फिल्म नूट ब्लांच (स्लीपलेस नाइट) का हिंदी रीमेक है। वैसे इंडिया में इस फिल्म के तमिल और तेलुगू वर्जन पहले ही बन चुके हैं।
शाहिद की फिल्म से अब लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक अब ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज नहीं होगी। मेकर्स ने इसे सीधा ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस इस साल के आखिर में रिलीज किया जा सकता है। फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट पर रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के बारे में एक बार बॉलीवुड हंगामा में एक सोर्स ने बताया था, ''एक्शन फिल्म में शाहिद एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करता है और इसमें बहुत सारा खून शामिल है, इसलिए टाइटल फिल्म के अनुकूल है। ये टेंटेटिव वर्किंग टाइटल है लेकिन सबसे ज्यादा उम्मीद इसी टाइटल को रखने की है।"

वहीं शाहिद कपूर की बात करें तो वो पिछली बार फिल्म जर्सी में नजर आए थे। क्रिटिक्स से तो फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था लेकिन दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया। अब शाहिद बुल नाम की फिल्म में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा एक्टर वेब सीरीज में भी डेब्यू कर रहे हैं। वो फैमिली मैन के डायरेक्टर्स राज एंड डीके की वेब सीरीज फर्जी में नजर आएंगे।
n4100326300480209dbd94702859a40d555309ff140729e59dadb47bff619d6c70f6c8cc6e.jpg