एक्ट्रेसेस बॉलीवुड से हुईं दूर:सायरा बान

in #india2 years ago

collage_3-555_103017073309.jpg

आज के समय में एक्ट्रेसेस का शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी मैनेज करती हैं। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के लिए अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर हो जाती हैं। तो चलिए आज ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बात करते हैं। सायरा बानो अपने समय की बेहतरीन अदाकारा थीं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सायरा बानो पड़ोसन, जंगली, पूरब और पश्चिम जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। लेकिन जब सायरा का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था उसी समय उनकी उनके ड्रीम मैन दिलीप कुमार से शादी हो गई।
saira-bano_1534937367.jpeg

1966 में दिलीप कुमार से शादी के समय सायरा महज 22 साल की थीं। लेकिन दिलीप के लिए उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया और उनकी देखभाल में लग गईं। शादी के पहले सायरा के पास बहुत से प्रोजेक्ट्स थे जिन्हें उन्होंने शादी के बाद छोड़ दिया। 70 के दशक में बबीता काफी पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने राज, कल आज और कल, हसीना मान जाएगी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। लेकिन शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करते हुए उन्होंने फिल्मों से नाता तोड़ दिया। उन्होंने लगभग 19 फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया जिसके बाद 23 साल की उम्र में 6 नवंबर 1971 को उनकी रणधीर कपूर से शादी हो गई। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद करिश्मा और करीना के साथ बबीता रणधीर से अलग हो गई थीं। दोनों लगभग 20 सालों तक एक दूसरे से दूर रहे, लेकिन बाद में दोनों फिर एक हो गए। लेकिन बबीता ने अपनी फैमिली के लिए अपने अच्छे खासे फिल्मी करियर को छोड़ दिया। मीनाक्षी 80 के दशक की दीवा कही जाती थीं। उन्होंने घायल, दामिनी जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वो न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए बल्कि अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए भी जानी जाती हैं। वो आखिरी बार फिल्म घातक में नजर आईं थी जिसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। दरअसल राजकुमार संतोषी की अधिकतर फिल्मों में मीनाक्षी ही होती थीं एक दिन संतोषी ने मीनाक्षी को प्रपोज कर दिया। तब मीनाक्षी ने उन्हें तो इंकार कर दिया साथ ही फिल्म इंडस्ट्री भी छोड़ दी और बैंकर हरीश मैसूर से 1995 में शादी के बंधन में बंध गईं। शादी के बाद मीनाक्षी ने पूरी तरह से बॉलीवु़ड से नाता तोड़ लिया। दोनों के दो बच्चे हैं। मीनाक्षी बेहतरीन क्लासिकल डांसर हैं और फिलहाल वो टेक्सास में अपनी डांस क्लास चलाती हैं। 90 के दशक में भाग्यश्री को बहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म से भाग्यश्री की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी और हर प्रोड्यूसर उनके साथ फिल्म बनाना चाहता था, उनका कैरेक्टर सुमन 90 के दशक की यूथ गर्ल्स का आइडल बन गया था। लेकिन भाग्यश्री ने अपने फैंस का दिल तब तोड़ दिया जब वो मैंने प्यार किया के बाद शादी के बंधन में बंध गईं। दरअसल एक्ट्रेस ने 19 साल की उम्र में एक्टर हिमालय दासानी से 1990 में शादी कर ली। शादी के बाद अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भाग्यश्री ने फिल्मों से भी दूरी बना ली और फिर किसी फिल्म में काम नहीं किया।