पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति एवं महिला जागरूकता अभियान के तहत किया कार्यक्रम आयोजित

in #india2 years ago

कनीना। राजकीय कन्या महाविद्यालय उन्हाणी में सोमवार को सहयोगी प्राचार्य डॉ. सुधीर यादव की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा नशा मुक्ति एवं महिला जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
IMG-20220613-WA0046.jpg जिसमें डीएसपी राजीव, कनीना के सिटी थाना प्रभारी मूलचंद, सदर थाना प्रभारी महाबीर सिंह, स्नेह लता तथा पुलिस विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित देकर कार्यक्रम को बहुत ही रोचक बनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशा मुक्त भारत की ओर अग्रसर करना था। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी राजीव ने युवा वर्ग को जागृत करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी लत है जो हमारे वर्तमान को ही नहीं, बल्कि भविष्य को भी खत्म कर रहा है। नशे का मूल कारण-अज्ञानता है। युवा मस्ती करने के लिए नशा करते हैं, लेकिन वह नशा कब उनकी लत बनकर उनकी जिंदगी को तबाह कर देता है। इसके बारे में उन्हें खुद भी पता नहीं चलता। उन्होंने कहा कि आज हमें नशे से वर्तमान को बचाते हुए अपने आने वाले भविष्य को भी सुरक्षित रखना है। इसके लिए हमें ज्यादा जागरूकता फैलाने की जरूरत है। इस जागरूकता अभियान में नारी शक्ति भी अपने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकती है, क्योंकि नारी दो परिवारों को संभालने में अपनी भूमिका निभाती है। उन्होंने सरकार की ओर से नशा उन्मूलन के लिए दी जाने वाली विभिन्न सरकारी सुविधाओं के बारे में भी छात्राओं को अवगत कराया तथा छात्राओं से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों को भी इस सुविधाओं के बारे में अवगत कराएं। उन्होंने सभी महाविद्यालय परिवार सदस्यों व युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारिक योजनाओं, महिला हेल्पलाइन, दुर्गा शक्ति एप, महिलाओं के अधिकारों के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने पुलिस प्रशासन विभाग द्वारा इस प्रकार ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा समय-समय पर महाविद्यालय में आकर इस प्रकार के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराने के लिए अनुरोध किया तथा छात्राओं से अपील की कि वे समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जागरूक होकर आस-पास के लोगों को भी जागरूक करने में अपना यथासंभव योगदान दें। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य डॉ. सीमा देवी, डॉ. अंकिता यादव, नीतू, सीमा, समेश चंद, राजेश, हरपाल, दिनेश, अनिल, मोनू यादव, कंवर सिंह आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन:- नशा ना करने की शपथ दिलाते हुए डी एसपी राजीव कुमार।