अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक करोड़ पौधे लगाने का लिया लक्ष्य

in #india2 years ago

IMG-20220607-WA0011.jpg

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हाल ही में संपन्न हुई अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की बैठक में देश भर में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया है इस और कदम बढ़ाते हुए अभाविप ने अपने आयाम विकासार्थ विद्यार्थी के साथ अभियान की शुरुआत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर की है अभियान के अंतर्गत देश भर में एक करोड़ वृक्ष लगाने की योजना है जिसके पंजीकरण की प्रक्रिया आज से शुरू किया आज है अभियान के अंतर्गत छात्रों को वृक्ष मित्र बनाया जाएगा/विदित होगा कि एक करोड़ पौधे लगाने का यह अभियान कई चरणों में चलेगा अभियान के तहत पंजीकरण कराने वाले छात्र आगे चलकर वृक्ष मित्र के नाते पौधे लगाएंगे तथा उन पौधों के संरक्षण की भी इस अभियान के तहत होगी युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े / हाथरस जिले में 20000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है उसी संकल्प को पूरा करने के लिए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी इकाई द्वारा 21 जगहों पर वृक्षारोपण किया गया/ जिसमें प्रमुख स्थान बच्चा पार्क सासनी सासनी, सरस्वती शिशु मंदिर, जूनियर हाई स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि जगहों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें सासनी अभाविप नगर अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, नगर मंत्री रोहित माहोर अभिषेक शर्मा ,दीपेश गुप्ता, लक्ष्य कुमार ,मनीष कुमार, दिव्यांश, साहिल ,अंशुल कुशवाहा ,विनीत तोमर ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे/