बस ने सफाई कर्मी को कुचला, हादसे में 10 घायल

in #india2 years ago

n39980622816565177448241ce2f18a52a5db5f635af9b30c0b9234eac11c52e7aeb82294d45d4e6dda648b.jpg
चित्रकूट : अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में सफाई कर्मी की मौत हो गई।
जबकि 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रैपुरा थाना के भौरी निवासी 35 वर्षीय संतोष कुमार ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं। वह बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 76 में अरवारा मोड के पास पहुंचे तो सामने से प्रयागराज की ओर जा रही बांदा डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। संतोष सड़क में गिर गया और बस से पहिये के नीचे आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। रैपुरा थाना प्रभारी नागेंद्र सिंह नागर ने बताया कि चालक फरार हो गया है, जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है।

बोलेरो और ट्रक की भिंडत में पांच लोग घायल

सरधुवा थाना के देवारी निवासी भइयालाल का 26 वर्षीय बेटा राजेश, 27 वर्षीय मुनेश, 25 वर्षीय रामबाबू, 28 वर्षीय महावीर व 26 वर्षीय नीलेश मंगलवार को सुबह बोलेरो से अमावस्या मेला में भगवान कामतानाथ के दर्शन करने आए थे। लौटते समय रात डेढ़ बजे पहाड़ी थाना के सिंघानिया बाबा के पास सामने से आ रहे ट्रक से भिंडत हो गई जिसमें बोलेरो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
वहीं कर्वी कोतवाली क्षेत्र में बेड़ी पुलिया के पास श्रद्धालुओं से भरी टेंपो पलटने में पांच श्रद्धालु घायल हो गए। टेपों सवार कर्वी कोतवाली के एसडीएम कालोनी निवासी 25 वर्षीय काया, 45 वर्षीय रामदेवी और उनके तीन रिश्तेदार घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।