ड्रग अलर्ट में खुलासा.. हिमाचल सहित देशभर में बनीं 59 दवाओं के सैंपल फेल

in #india2 years ago

हिमाचल प्रदेश सहित देशभर में 59 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं।
1500x900_127840-126016-white-medicines.jpg
दवा कंपनियों को नोटिस जारी किए हैं। कंपनियों को इन दवाओं का स्टॉक बाजार से वापस लाने के लिए कहा है।
drug-sample-fail.jpg
हिमाचल प्रदेश सहित देशभर में 59 दवाओं के सैंपल फेल हो गए हैं। इनमें बुखार, एलर्जी, कोलेस्ट्रॉल, उल्टी, अस्थमा, वैक्टीरियल संक्रमण, बेहोशी और मधुमेह आदि की दवाएं शामिल हैं। बिलासपुर जिला की एक, सोलन की 11 और सिरमौर में बनीं 8 दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरी हैं। यह खुलासा केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन की ओर से जारी सितंबर के ड्रग अलर्ट में हुआ है। देशभर से कुल 1,456 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 1,397 सैंपल मानकों पर खरे उतरे हैं।