NIA को 16 अगस्त तक मिली मोहसिन अहमद की रिमांड, ISIS के लिए फंडिंग का है आरोप

in #india2 years ago

मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले मोहसीन अहमद को एनआईए ने दिल्ली के बटला हाउस स्थित घर से शनिवार को गिरफ्तार किया. एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि मोहसिन अहमद आईएसआईएस का एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य है. उसे आईएसआईएस के लिए फंड इकट्ठा करने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
आतंकवादी संगठन ISIS के लिए फंड जुटाने के शक में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बटला हाउस इलाके से गिरफ्तार मोहसिन अहमद को एनआईए ने सोमवार को पटियाला हाउस में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 16 अगस्त तक एनआईए की रिमांड में भेज दिया है. NIA ने ISIS के संदिग्ध सदस्य मोहसिन अहमद के लिए 6 और दिन की रिमांड मांगी थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.Screenshot_2022_0808_151646.jpg