मणिपुर: कुकी-मैतेई समुदायों के बीच खिंची सरहद और झुलसे राज्य का आँखों देखा हाल

in #indialast year

इंफ़ाल में एयरपोर्ट से बाहर क़दम रखते ही नीला आसमान दिखता है, हवा में ताज़गी महसूस होती है और फ़ोन ख़ामोश ही रहता है.

करीब तीन महीने पहले कुकी और मैतेई समुदायों के बीच शुरू हुए दंगों के बाद रह-रह कर हो रही हिंसा के डर, और दिमाग में चल रहे कोलाहल से एकदम विपरीत, इंफ़ाल में एक चुप्पी है.

अगर आपको सच्चाई मालूम न हो तो आप इस चुप्पी को शांति समझने की भूल कर सकते हैं.

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट बंद है. कोई न्यूज़ एलर्ट नहीं आता जो ये बता दे कि कब किस कोने में किस समुदाय ने कोई घर जला दिया, पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया और कहाँ कर्फ्यू लग गया.