विदेश में भारतीय ने किया कमाल, बेटी के नाम पर रखा प्लेन का नाम, खुद बनाया

in #india2 years ago

1835094-untitled-105-copy.webp
दिल्ली-एनसीआरभारतराज्यछत्तीसगढ़विश्वमनोरंजनवीडियोखेलधर्म-अध्यात्मविज्ञानप्रौद्योगिकीCG-DPREPaperCOVID-19व्यापारजरा हटकेलाइफ स्टाइलसम्पादकीयPhoto Stories BREAKING खट्टी-मीठी प्याज की चटनी बनाने के लिए नोट करें Recipeधर्मशाला में डूबी दिल्ली की युवती, मंगेतर के साथ गयी थी घूमनेनेवर हैव आई एवर सीजन 3 का ट्रेलर: देवी पैक्सटन के रूप में नए रोमांटिक रोमांच की शुरुआत कर रहेअसम : तिरप कोलियरी की लेडो 6 नो लाइन में भूस्खलन के कारण एक 20 वर्षीय की मौतअवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सील किए गए 37 फ्लैटजानें कॉस्मेटिक सर्जरी कराना कितना सुरक्षित?19 वाहन किए गए जब्त, जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला वाहन चेकिंग अभियानजानिए मानसून में इन चीज़ों के साथ न खाएं केलागोवा: कटबोना जेट्टी मछली पकड़ने के नए मौसम के लिए तैयारपूरी सीरीज बाहर रहा ये खिलाड़ी, करियर का पहला ही ओवर फेंका था मेडन Home/भारत/विदेश में भारतीय ने... भारत विदेश में भारतीय ने किया कमाल, बेटी के नाम पर रखा प्लेन का नाम, खुद बनाया jantaserishta.com28 July 2022 1:31 PM x न्यूज़ क्रेडिट: आजतक नई दिल्ली: पत्नी के साथ छुट्टियां बिताने के लिए शख्स को 2-सीटर एयरोप्लेन रेंट पर लेना पड़ता था. जब कपल के दो बच्चे हुए और उनका परिवार बड़ा हो गया तो शख्स को छुट्टियों पर जाने में दिक्कत आने लगी. क्योंकि 4-सीटर एयरोप्लेन या तो जल्दी नहीं मिलते थे या फिर बहुत पुराने मिलते थे. इन सब से परेशान शख्स ने घर पर ही एक नया एयरोप्लेन बना लिया. शख्स का नाम अशोक अलीसेरिल थामारक्षन है. वह मूलरूप से केरल के अलाप्पुझा के रहने वाले हैं. अशोक, पूर्व एमएलए ए वी थामारक्षन के बेटे हैं. 38 साल के अशोक ने Palakkad Engineering College से B.tech. किया है. इसके बाद साल 2006 में मास्टर डिग्री के लिए वह लंदन चले गए और वहीं शिफ्ट हो गए. फिलहाल वह फोर्ड मोटर कंपनी में काम कर रहे हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक को यह प्लेन बनाने में करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए लगे थे. करीब 18 महीनों की कड़ी मेहनत के बाद घर पर ही उन्होंने इसे बना दिया. अशोक ने अपनी बेटी के नाम पर इस प्लेन का नाम G-Diya रखा है. अब इस प्लेन से 4 लोगों का यह परिवार अलग-अलग जगहों पर घूमने जाया करता है. अशोक के पास पायलट का लाइसेंस भी हैं. उन्होंने कहा- यह घर के नए खिलौने की तरह है. अशोक की पत्नी अभिलाषा ने कहा- अशोक ने पिछले दो सालों तक कड़ी मेहनत की तब जाकर हमारा सपना साकार हुआ है.

https://jantaserishta.com/national/indian-did-amazing-abroad-named-the-plane-after-daughter-made-it-herself-1421597