हाड़ौती में इंद्र देव मेहरबान हुवे

in #india2 years ago

हाड़ौती अंचल में इन्द्रदेव मेहरबान
हाड़ौती अंचल में इन्द्रदेव मेहरबान रहे। दोपहर 12 बजे से शाम तक कई बार प्री-मानूसन की झमाझम बारिश हुई। कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़ जिलों में तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। कोटा में दोपहर सवा एक बजे बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चला। कोटा जिले के सांगोद में एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बूंदी जिले में दोपहर को काली घटाएं छाई और 20 मिनट तेज हवा के बीच मध्यम दर्जे की बारिश हुई। हिण्डोली में नाले उफन गए। बारां जिले में 2 घंटे में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। बारां शहर में हुई तेज बारिश से प्रताप चौक, अस्पताल रोड, नगर पालिका के सामने एक फीट तक पानी का भराव हो गया। बारां में 54, अन्ता में 11, मांगरोल में 25, शाहाबाद में 11, किशनगंज में 28 एमएम बारिश दर्ज की गई। अटरू, छबड़ा व छीपाबड़ौद में बारिश नहीं हुई। झालावाड़ जिले में शाम चार बजे हुई जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हो गया