पूर्वोत्तर रेलवे राजस्व बढ़ाने के लिए 25 जोड़ी ट्रेनों में करेगा विनाइल रैपिंग

in #india2 years ago

पूर्वोत्तर रेलवे रेलवे जल्द ही 25 जोड़ी ट्रेनों में राजस्व बढ़ाने के लिए विनाइल रैपिंग के लिए उनका एक्शन करेगा यह सूचना पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा दी गई है और 3 वर्ष के लिए लीज पर यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ट्रेनों के इंजन और उसकी भोगियों के बाहरी हिस्से में प्रचार के लिए उनकी विनाइल रैपिंग की जाती है तेजस एक्सप्रेस को भी राज्य सरकार ने विनायक रैपिंग के लिए लीज पर लिया था जबकि रामायण हत्या यात्रा एक जैसी स्पेशल ट्रेनों पर भी विनाइल रैपिंग कर धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जाती थी 10 साल पहले फरक्का एक्सप्रेस को भी एक चाय पत्ती वाली कंपनी ने लीज पर लिया था फरक्का एक्सप्रेस की बोगियों के साथ उनकी इंजन को भी विनाइल रैपिंग की गई थी पूर्वोत्तर रेलवे पुणे अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए 25 जोड़ी ट्रेनों में विनाइल रैपिंग करके ट्रेनों को नया कलेवर और ब्रांड देगा

Sort:  

Please like my news sir