संजय राउत ने जेल से मॉं को इमोशनल लेटर लिखा

in #india2 years ago

संजय राउत ने जेल से मॉं को इमोशनल लेटर लिखा
rashmi (68) in wortheum • 2 hours ago
धन शोधन के मामले में इस समय जेल में बंद शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि उनपर अपनी पार्टी से ‘विश्वासघात’ करने का दवाब था और इसके आगे नहीं झुकने की वजह से उन्हें जेल में डाला गया. गिरफ्तारी के करीब एक सप्ताह बाद आठ अगस्त को अपनी मां को लिखे पत्र में राउत ने कहा कि ‘‘शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और शिवसैनिक भी आपके बच्चे की तरह हैं और जबतक मैं जेल में रहूंगा वे आपकी देखरेख करेंगे.’’ राउत ने आरोप लगाया कि सभी जानते हैं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए और धमकाकर बयान दिलाए गए.

उल्लेखनीय है कि राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई स्थित पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में हुई कथित अनियमितता से जुड़े धनशोधन के मामले में एक अगस्त को गिरफ्तार किया था. वह इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी का आरोप है कि चॉल पुनर्विकास या गोरेगांव में किराए का घर दिलाने के नाम पर 1,034 करोड़ रुपये की अनियमितता की गई और इससे जुड़े पैसों के लेनदेन में कथित तौर पर राउत की पत्नी और उनके सहयोगी संलिप्त हैं. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य तिलक और विनायक दामोदर सावरकर को भी इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़ा था.

राउत द्वारा लिखे गए पत्र को बुधवार को ट्विटर पर साझा किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘आप की तरह, शिवसेना भी मेरी मां है. मुझ पर अपनी मां (पार्टी) से विश्वासघात करने का दबाव था. मुझे सरकार के खिलाफ नहीं बोलने और ऐसा नहीं करने पर कीमत चुकाने की धमकी दी जा रही थी. मैं इन धमकियों के आगे झुका नहीं, इस वजह से आज आपसे दूर हूं.’ उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे (शिवसेना के एक गुट के नेता) उनके अच्छे मित्र और नेता हैं और अगर मुश्किल समय में उनका साथ छोड़ा तो पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे को मुंह दिखाना मुश्किल होगाk75bsZMwYNu41orizPAV1EFpsCLFM48PCRjhyGbvxvxQQSrwf544bH1bhQVc5UJeo4v8Uxvo8SCttPGifZjc19Fy6W2E4JatCTUdR2Co6W8bLxqLUws5M7xywZ6EgNWyBYBBZMKQ22LoW52HJ2uiBFJzyxTWzTDkz.jpeg