संतकबीरनगर की बेटी रजनी साव ने एक बार फिर बढ़ाया भारत का मान!

in #india2 years ago

वरथियम संवाददाता - संतकबीरनगर

यूपी के संत कबीर नगर जिले के धनघटा तहसील की रहने वाली जिले की बेटी रजनी साव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया है इस बार रजनी ने 20 हज़ार 49 फीट चढ़ाई कर माउंट यूनम पर अपने साथिये के साथ 100 फीट का तिरंगा लहराते हुए उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने का काम किया है संत कबीर नगर जिले की रहने वाली बेटी रजनी साव ने इससे पहले किलोमन्जारो को पर्वत को फतेह करते हुए उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया था। आपको बता दें कि संत कबीर नगर जिले के ग्रामीण अंचल धनघटा तहसील के करमा गांव में पली-बढ़ी जिले की बेटी रजनी साव शुरू से ही ऊंचे ऊंचे चढ़ाई करने में माहिर थी । माता पिता ने बेटी के रुचि को देखते हुए उनको आगे बढ़ने का मौका दिया आपको बता दें कि रजनी संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद सीएचसी में बातोर एयन यम के पद पर तैनात है ड्यूटी के साथ-साथ लगातार रजनी अपने काम में लगी रहती है।
IMG-20220817-WA0017.jpg

पंद्रह अगस्त पर 20 हजार 49 फीट चढ़ाई कर पर्वत पर फहराया 100 फीट का तिरंगा

आजादी के अमृत महोत्सव पर 15 अगस्त के पहले रजनी अपनी टीम के साथ माउंट यूनम के लिए रवाना हुई थी। डीएम ने हरी झंडी दिखाते हुए रजनी साव को रवाना किया था। जिसके बाद रजनी ने 20 हजार 49 फीट की दूरी तय करते हुए 15 अगस्त के दिन भारत के 100 फ़ीट का तिरंगा पर्वत पर लहराते हुए भारत का मान बढ़ाया।सफर में कुल 17 लोग इस सफर के लिए निकले थे जिसमें रजनी को लेकर 8 लोग ही इस सफर को पूरा कर सके । इस कामयाबी को पूरा करते हुए रजनी ने उत्तर प्रदेश के मान बढ़ाया है। मीडिया से बातचीत में रजनी ने बताया कि इसका श्रेय वह अपने माता पिता जिला अधिकारी और स्थानीय विधायक को देती है क्योंकि उन्होंने इस कार्य में उनका बहुत सहयोग किया है। आपको बता दें कि इससे पहले जिले की बेटी रजनी ने किलोमन्जारो पर्वत को फते करते हुए जिले ही नही बल्कि यूपी का मान बढ़ाया था।

Sort:  

Congratulations, jaihind

Jai Hind Ma'am💐💐

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my post.🙏🏻🙏🏻

अवश्य मेरे भाई...💐💐