कोरोना एलर्ट:भारत में दूसरे दिन आए 8000 से ज्यादा कोरोना मामले, एक्टिव केस बढ़कर 44513 हुए

in #india2 years ago

coronavirus-reinfection_1602998408.jpegअलीगढ़: भारत में एक बार फिर कोरोना ने आम जनमानस पर तेजी के साथ अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जहां कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। देश में कोरोना के बढ़ते मामले अब डराने लगे हैं। बीते 24 घंटों में 8582 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार को इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4435 रही है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों ने कोरोनावायरस से जान गंवाई है।कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी एक बार फिर लोगों को डराने लगी है। इस बीच कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4143 का इजाफा हुआ है। अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 44513 हो गई है।मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 2.71 फीसद दर्ज की गई है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 2.02 फीसद पर पहुंच गई है। वहीं बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 फीसद रही। इसी के साथ देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 195.07 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन डोज लग चुकी है।

Sort:  

श्रीमान हमारी खबर पर भी कृपा बरसा दीजिये

खुश