INS विक्रांत के लिए 26 लड़ाकू विमान खरीदेगी नौसेना, बोइंग ने दिया सुपर हॉर्नेट का ऑफर

in #india2 years ago

04e2b31bae11a1a823e76e9c34c7a4624174580c661c0ece3288569d87f259cc.webpभारतीय नौसेना लगातार सशक्त हो रही है. इसी क्रम में स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को अगले महीने नौसेना में शामिल किया जाएगा. 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नौसेना को सौंप सकते हैं.
आईएनएस विक्रांत के लिए नौसेना 26 लड़ाकू विमान की खरीद भी करेगी. इस बीच अमेरिकी विमान विनिर्माता बोइंग ने बुधवार को भारत के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत के लिए डेक आधारित लड़ाकू विमानों की भारतीय नौसेना की जरूरत को पूरा करने के लिए अपने एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट को सर्वश्रेष्ठ प्लेटफॉर्म बताया.
बोइंग के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि अगर एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट ब्लॉक-3 को चुना जाता है तो कंपनी का पूर्वानुमान है कि अगले 10 वर्षों में भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र और रक्षा उद्योग में 3.6 अरब डॉलर का आर्थिक प्रभाव पड़ेगा. नौसेना ने खरीद के लिए एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट और फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल एम को चुना है.