मथुरा में मंदिर एरिया में नॉनवेज बिक्री की रोक के बाद मुस्लिम होटल मालिक ने बदला नाम,

in #india2 years ago

navbharat-times.jpg

मथुरा: मथुरा में मंदिर एरिया में यूपी सरकार की तरफ से नॉनवेज (मांस) और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के बाद एक मुस्लिम ने अपने होटल का नाम ही नहीं बदला, बल्कि मुस्लिम स्टाफ बदलकर हिंदू रख लिया। इसी के साथ खाने का पूरा मेन्यू भी चेंज कर दिया। अपने काउंटर पर भी स्टाफ को बदल दिया और गैर मुस्लिम को जिम्मेदारी दी है।
मथुरा के मुस्लिम होटल मालिक जमील अहमद के मुताबिक, उसका परिवार 1974 से ताजमहल के नाम से होटल संचालित कर रहा था, लेकिन अब बदले हालात में उसे चलाना मुश्किल हो रहा था। हर वक्त डर का माहौल बना रहता था। हमें अपना कारोबार चलाने के लिए अब पहचान छिपाने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिखा, जबकि यह होटल हमारी फैमिली की आय का माध्यम रहा है। जमील के मुताबिक, मुझसे पहले मेरे पिता इसे चलाते थे। हालात को देखते हुए उसने दिसंबर 2021 में अपने होटल ताजमहल का नाम बदलकर 'रॉयल फैमिली रेस्टोरेंट' कर लिया। इतना ही नहीं उसने किसी भी परेशानी से बचने के लिए आठ मुस्लिम कर्मचारियों को भी हटा दिया, जबकि मुस्लिम कारीगर जायकेदार शाकाहारी खाना पकाते हैं। उनकी जगह गैर मुस्लिम कारीगर रखे हैं।

Sort:  

Super