Sawan 2022: सावन में पढ़े शिवजी का ये चमत्कारी पढ़ धन–धन्य की बढ़ोतरी के साथ आयेंगी खुशियां

in #india2 years ago

Screenshot_2022-07-23-09-15-08-17_6ee1490f6338a5d500212cdd6f65b6c2.jpgSawan 2022 Shiv Chalisa: सावन मास 12 अगस्त तक रहेगा। इस बार चार सावन सोमवार पड़ रहे हैं जिसमें दूसरा 25 जुलाई को पड़ेगा। शिव भक्तों के लिए सावन मास काफी खास होता है। इस पूरे माह में भक्तगण भगवान शिव की विभिन्न तरह की पूजा करके प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के साथ इस शिव चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए। मान्यता है कि नियमित रूप से शिव चालीसा का पाठ करने से हर तरह के दुख दर्द से छुटकारा मिल जाता है। इसके साथ ही धन-वैभव और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं संपूर्ण शिव चालीसा।

तस्वीरों में देखें- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का नियम

शिव चालीसा का पाठ
दोहा

श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।

कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥

जय गिरिजा पति दीन दयाला। सदा करत संतन प्रतिपाला॥