पुल के पास बह गई सड़क: इंजीनियर निलंबित, निर्माण एजेंसी और कंसल्टेड ब्लैक लिस्टेड,

in #incident2 years ago

image-2022-07-25T104828.912.jpg
भोपाल। बारिश से करोड़ों की लागत से बने भोपाल-जबलपुर हाइवे ढह गया है। कलियासोत पुल के पास हाइवे की सड़क बह गई। मामले में इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। वहीं निर्माण एजेंसी और कंसल्टेड को भी ब्लैक लिस्टेड किया गया है। साथ ही ठेकेदार को अपने पैसे से 4 महीने में फिर सड़क बनाने को कहा गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने बताया कि लगातार हो रही बारिश और कलियासोत बांध के गेट खोले जाने के कारण कलियासोत नदी पर बने पुल की अप्ररोच सर्विस रोड के किनारे बनाई गई 40 मीटर लम्बी सुरक्षा दीवाल खिसकने से गिर गई, जिससे एक तरफ की सर्विस लेन पर कटाव हो गया। पुल को कोई क्षति नहीं हुई है। यहां ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया है।