पहल- प्लास्टिक फ्री जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने दोना पत्तल संयंत्र स्थापित

in #inauguration2 years ago

Dona Pattal (1).jpeg

  • कान्हा टायगर रिजर्व के गढ़ी बफर में दोना पत्तल संयंत्र का शुभारंभ
  • ईको विकास समिति सदस्य व अजीविका समूह को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल

Dona Pattal (7).jpeg

मंडला. आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत कान्हा टायगर रिजर्व के परिक्षेत्र गढ़ी बफर में ईको विकास समिति गढ़ी द्वारा कागज एवं साल पत्तों से दोना पत्तल निर्माण का शुभारंभ क्षेत्र संचालक एसके सिंह एवं उपसंचालक कोर सुश्री ऋषिभा सिंह नेताम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ईको विकास समिति सदस्यों एवं अजीविका समूह को रोजगार उपलब्ध कराना एवं भारत सरकार की पहल प्लास्टिक फ्री जैविक उत्पादों को बढ़ावा देना है।

Dona Pattal (3).jpeg

दोना पत्तल निर्माण के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र संचालक एसके सिंह ने सदस्यों को मिल-जुलकर दोना पत्तल संयंत्र को संचालित कर लाभ कमाने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा मशीन संचालित कर कागज एवं साल पत्तों का दोना तैयार कर स्वल्पाहार वितरित किया। समिति द्वारा भविष्य में दोना पत्तल तैयार कर आसपास ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति करने की योजना है।

Dona Pattal (6).jpeg

इस शुभारंभ कार्यक्रम में सहायक संचालक मलाजखण्ड अजय ठाकुर, परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी गुरूदयाल साहू, परिक्षेत्र अधिकारी भैसानघाट कोर कैलाश बामनिया, अध्यक्ष अमित पाटिल, उपाध्यक्ष श्रीमति अमरोतिन धुर्वे, सरपंच सुश्री रोशनी मेरावी, जनपद सदस्य विजय धुर्वे, सोनाली कुशराम एवं अन्य समिति सदस्य व स्टॉफ मौजूद रहे।

Dona Pattal (5).jpeg

Sort:  

बहुत शानदार