Sri Lanka Crisis: 'अगर भारत, श्रीलंका की तुलना गलत है, तो क्यों...' ओवैसी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

in #in2 years ago

सार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि श्रीलंका एक बहुत गंभीर संकट का सामना कर रहा है जो भारत को स्वाभाविक रूप से चिंतित करता है। उन्होंने भारत में इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को खारिज कर दिया।

विस्तार
केंद्र सरकार ने सात दशकों में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में बिगड़ती स्थिति पर मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में श्रीलंका के मौजूदा हालात के बारि में विपक्ष को जानकारी दी गई। वहीं इस दौरान विपक्ष के कई नेताओं ने भारत की आर्थिक स्थिति की तुलना श्रीलंका से कर दी। इसके बाद विदेश मंत्री ने भारत में इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को खारिज कर दिया। अब विदेश मंत्री के इस बयान के बाद एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि 'अगर भारत, श्रीलंका की तुलना गलत है, तो क्यों? क्या केंद्र सरकार के पास इसका जवाब है? ओवैसी ने कहा कि आपके पास सवाल का जवाब नहीं है तो आर्थिक मामलों के विभाग ने प्रस्तुति क्यों दी?ओवैसी ने सरकार से डाटा सार्वजनिक करने के लिए कहा
ओवैसी ने कहा कि श्रीलंका में संकट इसलिए है क्योंकि राष्ट्रपति गोतबाया ने डाटा दबा दिया और भ्रष्टाचार किया। भारत सरकार भी डाटा छुपा ही रही है। अगर दोनों देशों की तुलना गलत है तो भारत सरकार के पीएमओ को भी बेरोजगारी और बाल श्रम पर डाटा जारी करना चाहिए।aimim-chief-asadussin-owaisi_1636986534.jpeg