इमरान ख़ान पर क्रिकेट मैच के ज़रिए पैसे लेने का क्या आरोप लग रहा है - पाकिस्तान उर्दू प्रेस रिव्यू

in #imran2 years ago

डॉन अख़बार के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इमरान ख़ान की पार्टी को क्रिकेट मैच के ज़रिए पैसे मिलने वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए इमरान ख़ान पर निशाना साधा है.

लंदन के एक प्रमुख अख़बार फ़ाइनेंशियल टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2013 में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पार्टी को ब्रिटेन से 21 लाख डॉलर ट्रांसफ़र किए गए थे.

अख़बार के अनुसार ब्रिटेन में टी-20 चैरिटी मैच करवाए गए और उससे होने वाली आमदनी को पीटीआई के बैंक खाते में ट्रांसफ़र कर दिया गया.

अख़बार का दावा है कि यूएई के एक मंत्री ने भी इमरान ख़ान की पार्टी को 20 लाख पाउंड दिए थे.

यहां यह बताना ज़रूरी है कि पाकिस्तान में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए विदेश से फ़ंड लेना प्रतिबंधित है.

_126113880_6fd1286f-1bd1-4011-88e7-16546c3794c6.jpg.webp