ICICI Bank का मुनाफा पहली तिमाही में 50% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार

in #icici2 years ago

f3b5cc6385f5fbc1f70b91834862c97623255fcf6b05075da2cd4ec8c69f001e.webp

देश के बड़े प्राइवेट बैंक में से एक आईसीआईटीआई बैंक ने भी आज अपना रिजल्ट जारी कर दिया है. आईसीआईसीआई बैंक का 30 जून, 2022 (Q1FY23) को समाप्त तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 49.59% बढ़कर ₹6,904.94 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में ₹4,616.02 करोड़ था.

हालांकि, पिछली तिमाही में दर्ज ₹ 7,018.71 करोड़ से यह 1.62% कम हो गया है. इस बीच, बैंक ने Q1FY23 में ₹13,210.02 करोड़ की शुद्ध ब्याज आय अर्जित की. यह आंकड़ा एक साल पहले की इसी अवधि में ₹10,935.76 करोड़ था, जो 20.8% बढ़ा है. पिछली तिमाही की तुलना में यह ₹12,604.56 करोड़ से 4.80% ज्यादा है.

शुद्ध ब्याज मार्जिन भी बढ़ा

तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन Q1FY22 में 3.89% की तुलना में 4.01% रहा. यह 31 मार्च, 2022 (Q4-2022) को समाप्त तिमाही में 4% था. यानी इसमें मामूली बढ़ोतरी नजर आ रही है. जून तिमाही में बैंक का लोन बुक 21 फीसदी बढ़ा है और यह 8.95 लाख करोड़ पहुंच गया है. बैंक के टोटल लोन बुक में सबसे ज्यादा हिस्सा रिटेल लोन पोर्टफोलियों का है जो लगभग 53 फीसदी है. इसमें सालाना आधार पर 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

एनपीए घटा

एसेट क्वालिटी के मामले में भी बैंक प्रदर्शन बढ़िया रहा है. ग्रॉस एनपीए रेशियो 30 जून, 2022 तक घटकर 3.41% हो गया, जो 31 मार्च, 2022 तक 3.60% और 30 जून, 2021 तक 5.15% था. नेट एनपीए रेशियो Q1FY23 में घटकर 0.70% रह गया जो Q4FY22 में 0.76% और Q1FY22 में 1.16% था.

एक महीने में 700 रुपए से 800 रुपए पहुंचा शेयर

आईसीआईसीआई बैंक के रिजल्ट को लेकर पहले ही तमाम एक्सपर्ट्स बेहतर रहने का अनुमान जता चुके थे. अनुमानों के अनुसार ही रिजल्ट बढ़िया रहा है और एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. बैंक के रिजल्ट को लेकर इसका शेयर पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. पिछले दो हफ्ते से बैंक के शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई है. एक महीने में बैंक का शेयर 700 रुपए से 800 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार को यह एनएसई पर 14 अंकों की तेजी के साथ 800.05 रुपए पर क्लोज हुआ था.

Sort:  

वोटिंग पावर कम होने के कारण आप की खबर को लाइक नहीं कर पा रहा हूं कृपया मेरी खबरों पर लाइक कमेंट करें जिससे मेरी पावर बढ़ सके और मैं सभी की खबरों को लाइक और कमेंट कर सकूं