फलामादा के राजस्व गांव हाजियास मैं आंगनबाड़ी केंद्र की छतों में दरारों की भरमार

in #hurda2 years ago

IMG-20220531-WA0023.jpg बरसनी । हुरड़ा उपखण्ड की ग्राम पंचायत फलामादा के राजस्व गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर होने के कारण बच्चों और अभिभावकों को सता रही हादसे की आशंका, केंद्र में घटी नामांकन की संख्या कई छात्रों के लिए जीवन की पहली पाठशाला होती हैं आंगनबाड़ी केंद्र जहां पर बालक अपने भविष्य की कल्पना को साकार करने के लिए शिक्षा की डगर पर पहला कदम रखते हैं।

हादसे की बनी रहती है आशंका
सरकार द्वारा पांच वर्ष से कम उम्र के बालकों के लिए पढ़ने खेलने और गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण करने के लिए हर ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र खोलें दिए, बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर जाते हुए हंसते मुस्कुराते हैं लेकिन हुरडा पंचायत समिति क्षेत्र के राजस्व गांव हाजियास में बने आंगनबाड़ी केंद्र में एक बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।

सिर पर मंडराते खतरे के बीच पढ़ने को मजबूर
जानकारी के अनुसार पूरा आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर हो चुका है कुछ समय पर बने आंगनबाड़ी केंद्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और दीवारों पर जगह-जगह दरार आ गई है इस आंगनबाड़ी केंद्र में 24 बच्चे का नामांकन है पहले नामांकन अधिक था लेकिन छोटे बालक इस आंगनवाड़ी केंद्र आने से पहले ही डर जाते हैं चारों तरफ निगाहें फैलने के बाद बालकों के मन में खौफ पैदा हो गया है जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र से अब बच्चों का मन उठने लगा हैं

इनका कहना है
बाल विकास विभाग और प्रशासन को आंगनवाड़ी केंद्र की समस्या से ग्राम पंचायत ने भी अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला है राजस्व गांव की 2000 जनसंख्या होने के बावजूद भी 24 नामांकन है आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे आने से डरते हैं, वार्ड पंच महावीर रेगर,
वही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि हमने आंगनबाड़ी केंद्र की उच्च अधिकारियों को खूब पत्र लिख चुके हैं उसके बावजूद भी अब तक आंगनवाड़ी केंद्र की विभाग ने सुध नहीं ली है।