रौनक बने आर ई एस के अनुविभागीय अधिकारी

in #hunar2 years ago

पनवार के निवासी रौनक का आरईएस विभाग में एसडीओ पद पर हुआ चयन

वर्थियम न्यूज सीधी,म प्र।

आज भी युवाओं में नौकरी के लिए कहीं दिक्कतें नहीं होती बस अपने पढ़ाई एवं कर्तव्य के पथ पर यदि युवा सक्रिय रहेंगे तो उन्हे एक न एक दिन सफलता मिलेगी। यह सफलता सीधी जिले के पनवार चौहानन टोला अंतर्गत रौनक सिंह चौहान पिता ज्ञानेन्द्र सिंह ने करके दिखा दिया कि हम जैसे युवा आज भी सफलता अर्जित कर सकते हैं। ज्ञात हो कि शिव बहादुर सिंह चौहान के भतीजे एवं स्व. हीरामणि सिंह के पोते हैं। जिन्होने सीधी में पढ़ाई की शुरूआत करने के बाद कोचिंग के साथ ही परीक्षा में यह सफलता अर्जित किए हैं।
रौनक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने सरस्वती विद्यालय सीधी में पढ़ाई की शुरूआत किए थे। इसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बंशल कॉलेज में इंजीनियरिंग की कोर्स करना शुरू किए। वहीं मुझे यह नहीं मालुम था कि हम भी इस कामयाबी के शिखर पर पहुंच जाएंगे लेकिन अपनी दीर्घ इच्छा की बदौलत हमे यह कामयाबी हासिल हुई है। उनका यह भी कहना है कि हमने आरईएस में वर्ष 2013 से संविदा बतौर ज्वाइन किए। इसके बाद मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में वर्ष 2020 में सम्मिलित हुआ। जहां हम एसडीओ पद के लिए चयनित हुए हैं। इस मामले में उनका यह भी कहना है कि हमे घरवालों, गुरूओं सहित तमाम लोगों का बराबर सपोट रहा है जिस वजह से हमे यह कामयाबी हासिल हुई है। वहीं सीधी के होनहार बालक रौनक सिंह चौहान के चयन को लेकर जिला कांग्रेस सिंगरौली के ग्रामीण IMG-20221122-WA0009.jpgजिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, आकाश चौहान रिंकू, कुंजेश्वर सिंह, राहुल सिंह, विकास चौहान पिंकू, विनय सिंह, अरूण प्रताप सिंह, राखी सिंह, रोहन सिंह, मोहित सिंह, धर्मेन्द्र दुबे, धर्मेन्द्र सिंह, नीरज सिंह सहित सम्पूर्ण जिले की जनता ने उनके उज्जवल भविष्य कामना करते हुए बधाई दिए हैं।