अगली सुनवाई तक होटल और रेस्टोरेंट सर्विस चार्ज लगाने की अनुमति दिल्ली हाईकोर्ट-

in #hotel2 years ago

अंतरिम आदेश में होटल और रेस्टोरेंट पर खाने के बिल में ऑटोमेटिक सर्विस चार्ज लगाने पर निषेध से जुड़े दिशानिर्देश पर रोक लगा दी गयी थी। एकल न्यायाधीश की पीठ ने भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) और फेडरेशन ऑफ होटल्स एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया की याचिकाओं पर सुनवाई के बाद अंतरिम आदेश जारी किया था।

मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायाधीश सुब्रमण्यम प्रसाद ने केंद्र और केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) को एकल न्यायाधीश के समक्ष दिशानिर्देश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपने जवाब दाखिल करने की छूट दी है। अदालत ने मामले पर विचार के लिये 31 अगस्त की तारीख तय की।Screenshot_20220818-204450_Google.jpg

Sort:  

Please support me 🙏

Plz plz plz like my news mam