मिशन सुरक्षा चक्र के अनीमिया जांच महाअभियान की तैयारियां हुई तेज

in #hospital2 years ago

बाड़मेर। जिले में कुपोषण एवं अनीमिया की दर को कम करने के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र के तहत 9 जून को अनीमिया की जांच का महाअभियान आयोजित होने जा रहा है। इस अभियान से पहले स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 22 लाख लोगो की लक्षणों के आधार पर एनीमिया की स्क्रीनिंग कर रही है यह स्क्रीनिंग 15 जून पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, 9 जून को एक विशेष अभियान चला कर 1 लाख से अधिक लोगो की टेस्ट के माध्यम से हीमोग्लोबिन की जांच की जायेगी ! इस जांच का उद्देश्य बाड़मेर में अनीमिया को समय से पहले पहचान कर उपर्युक्त इलाज़ कराना हैं, जिससे आगे चलकर खून की कमी से होने वाले गंभीर रोगो से बाड़मेर की जनता को बचाया जा सके ! इस महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा जिला कलेक्टर कार्यालय से स्वयं कलेक्टर लोकबंधु कर रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी अपने समस्त अधिकारियों के साथ मिलकर अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं। स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचऔ डॉ बाबूलाल बिश्नोई द्वारा आदेश जारी कर अपने अधीन सभी जिला स्तर अधिकारियों को ब्लॉक स्तर प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा हैं। कार्यक्रम की प्रभावी मोनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियो को प्रत्येक खण्ड हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर कमान सोपी गई है, जिसमे जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह को चोह्टन, जिला ओषध भण्डार अधिकारी डॉ संजीव मितल को बालोतरा एवं बायतु, उप मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी.दीपन को सिवाना, डीटीओ डॉ अरविन्द भट्ट को बाड़मेर, एडिशनल सीएम्एचओ डॉ हरदान सारण को धोरीमन्ना, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी को शिव एवं युपीएम् अरविंद सांगवा को खण्ड सिणधरी हेतु प्रभारी बनाया गे है | साथ ही खण्ड स्तर पर सभी एसडीएम, बीडीओ, बीसीएमओ, सीडीपीओ एवं सेक्टर अधिकारी अपने अधीन संस्थानों पर तैयारियों का जायजा लेंगे।मिशन सुरक्षा चक्र-1 (1).jpeg

Sort:  

थेंक्स फ़ॉर वॉचिंग