जिला अस्पताल के आठ चिकित्सको के स्थानांतरण के बाद अस्पताल में मरीजो की भीड़ बढ़ी

in #hospital2 years ago

IMG_20220707_100815.jpgदलाल मरीजो को प्राइवेट डाक्टर को दिखाने लिये डाल रहे डाका

गोंडा के जिला अस्पताल में इस समय हाय तौबा मची हुई है, अस्पताल के आठ चिकित्सकों का स्थानांतरण तो कर दिया गया लेकिन उनके प्रतिस्थानी किसी भी डॉक्टर को भेजा नहीं गया। जहां पूरे मंडल से मरीज आते है कहने के लिए तो अस्पताल में 42 डॉक्टरों की टीम थी जिसमें डॉक्टर सेठी कि पिछले माह मौत हो गई और डॉक्टर ताबिसखान नौकरी छोड़ दी थी और अब आठ डाक्टरो, डॉक्टर पुनीत नेत्र सर्जन, डॉक्टर वीके गुप्ता डॉक्टर समीर गुप्ता फिजीशियन, डॉ अनिल,डाक्टर अजीत सिंह, डाक्टर जितेंद्र,डाक्टर मोहम्मद जमा चेस्ट फिजिशियन,डाक्टर संजय नेत्र का स्थानांतरण किया जा चुका है जिनके जगह पर कोई प्रति स्थानी अब तक जिला अस्पताल में नहीं भेजा गया है। जिसके कारण दो-तीन दिनों से पूरे अस्पताल में हाहाकार मचा हुआ है।यहां तक कि नेत्र विभाग तो पूरी तरह से बंद हो गया है।फिजीशियन कोई डॉक्टर है ही नहीं, हार्ट के डॉक्टर पहले से ही नहीं थे,नाक कान गला के डॉक्टर नही थे, सर्जन में एक मात्र संविदा के डॉक्टर सुनील मौर्य बचे हुए है, उनके सामने तो समस्या यह है कि वह भी ओपीडी में बैठे या आप्रेशन करें ।जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ इंदु बाला का कहना है की इन डॉक्टरों के पास प्रतिदिन डेढ़ सौ से लेकर 200 मरीज देखे जाते थे, पूरे हॉस्पिटल में प्रतिदिन 1500 से लेकर 2000 मरीज का इलाज होता था। लेकिन अब इन महत्वपूर्ण डॉक्टरों के सस्थानांतरण होने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई। जो अन्य 30 डॉक्टर हैं वो कोविड व आपातकाल इमरजेंसी के हैं इमरजेंसी में क्रमवार ड्यूटी देते हैं।डाक्टर इंदु बाला ने बताया एक डॉक्टर हड्डी के हैं जो हड्डी डिपार्टमेंट में ही बैठते हैं मरीज नहीं देख सकते, जिससे पूरे जिला अस्पताल की स्थिति बद से बदतर हो गई है।अब तक कोई प्रतिस्थानी नहीं भेजा गया और ना ही उन चिकित्सको के रिलीव करने का कोई ऐसा सख्त आदेश आया है जिसके कारण स्थानांतरित हुए डॉक्टरों को रिलीव किया जाय,जिससे उन्ही डाक्टरो से इस समय काम चलाया जा रहा है।डाक्टर भी हांच पांच की स्थित में है।जिससे अस्पताल में हा हा कार मचा हुआ है।अस्पताल के दलालो की बल्ले बल्ले है अस्पताल आने वाले मरीजो को प्राइवेट डाक्टरो के हवाले कर जबरदस्त वसूली कर रहे है।

Sort:  

Follow back kre kailash bhai ji