विदाई समारोह में फफक कर रो पड़ी सेवा निवृत्त एएनएम शोभा मिश्रा

in #hospital2 years ago

IMG-20220806-WA0011.jpgविदाई का नाम सुनते ही बड़े-बड़े धैर्य वालों के हिम्मत जवाब दे जातें हैं । ऐसा एक वाकिया शनिवार को सीएचसी ठर्रापार में देखने को मिला । जहां सेवा निवृत्त एक कार्यक्रम में जब लोगों ने एएनएम शोभा मिश्रा से दो शब्द बोलने को कहा गया,तो कुछ बोलने के बजाए उनके कंठ रूठ गए और वह फफक कर रो पड़ी । सभा में बैठे सभी की आंखें नम हो गई । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर सतीश सिंह ने कहा कि व्यक्ति का काम नहीं मारता है, उसके हर काम की लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। सेवानिवृत्ति एक सरकारी औपचारिक है जिसे हर राज सेवक को पालन करना होता है। स्वास्थ्य परिवार हमेशा सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम करता रहता है । हर स्वास्थ्य कर्मी की आखिरी इच्छा भी होती है कि हम समाज के लिए कुछ वेहतर कर सके।पूर्व अधीक्षक डॉक्टर गुलशन कुमार गुप्ता,डॉ चंद्र सेन पाठक डॉ एसके चौधरी, हेमंत पाण्डेय,विनय पाण्डेय आदि सभी लोगों ने सेवानिवृत्त एएनएम शोभा मिश्रा राधिका यादव, उर्मिला सिंह को साल तथा श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया और उसके स्वस्थ्य जीवन की कामना की। उक्त- अवसर पर सेवा निवृत्त एएनएम-शोमा मिश्रा, राधिका यादव, उर्मिला देवी, अधीक्षक डॉक्टर सतीश सिंह, डॉक्टर गुलशन गुप्ता, डाक्टर एस केंद्र चौधरी, डाक्टर अभिमन्यु पाठक, डाक्टर राजन यादव, डाक्टर कुनाल श्रीवास्तव, इंद्रा पाण्डेय, डाक्टर प्रमोद कुमार, डाक्टर शशिकांत गौतम, मिथिलेश सिंह,शशि कला राय,किरन श्रीवास्तव,मीरा,रवि राज, नीलम सिंह, ललिता देवी,सबिता देवी,जखरूलल, अभिषेक, अंजनी कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।