गृह मंत्रालय ने की वीरता पुरस्कारों की घोषणा

in #home2 years ago

IMG_20220814_211523.jpg

गृह मंत्रालय ने की वीरता पुरस्कारों की घोषणा:
मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत को मिलेगा वीरता के लिए पुलिस मेडल
लालपुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के लिए मिल रहा सम्मान

मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को वीरता के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत को वीरता के लिए पुलिस मेडल (पीएमजी) से सम्मानित किए जाने की घोषणा हुई है।

गणतंत्र दिवस पर मिलेगा पदक

पुलिस अधीक्षक को यह पदक मंडला के मोतीनाला थानांतर्गत ग्राम लालपुर में गत वर्ष हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में वीरता के लिए दिया जा रहा है। पुलिस विभाग ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से घोषित वीरता के लिए पुलिस मेडल (पीएमजी) पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत को 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाएगा।

लालपुर पुलिस-नक्सली मुठभेड़
गत वर्ष 12 फरवरी 2021 की देर रात जिले के
मोतीनाला थानांतर्गत ग्राम लालपुर के जंगलों में पुलिस
बल के जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई थी। घंटों
तक चली इस मुठभेड़ में 14-14 लाख के दो इनामी
नक्सली मारे गए थे।

पुलिसकर्मियों की वीरता के लिए पुलिस मेडल

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से देशभर के 347 पुलिसकर्मियों को वीरता के लिए पुलिस मेडल (पीएमजी) की घोषणा की गई है, जिसमें मध्यप्रदेश के 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

इन 347 वीरता पुरस्कारों में से अधिकांश, 204 कर्मचारियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जा रहा है। 80 कर्मचारियों को वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए और 14 कर्मचारियों को पूर्वोत्तर क्षेत्र में वीरतापूर्ण कार्रवाई के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

Sort:  

जय हिन्द जय भारत

जय हिंद सर जी