भारत के लिए बड़ा दिन, रेसलिंग में बजरंग पूनिया तो हॉकी में मेडल पक्का करने उतरेगा भारत

in #hoke2 years ago

Commonwealth Games Day 8 updates कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए 8वां दिन बेहद खास है। भारत के लिए आज रेसलिंग के मुकाबले शुरू हो रहे हैं जिसमें बजरंग पूनिया विनेश फोगाट और दीपक पूनिया जैसे नाम हैं तो हॉकी के सेमीफाइनल में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से होगा।नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Commonwealth Games Day 8 updates: भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स का 8वां दिन बेहद खास है। आज से रेसलिंग के मुकाबले शुरू हो रहे हैं ऐसे में भारत के मेडलों की उम्मीद एक बार फिर से बढ़ गई है। पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने रेसलिंग में 12 मेडल जीते थे जिसमें से 5 गोल्ड थे। भारत को उम्मीद है कि वह इस बार भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा। रेसलिंग के अलावा आज भारत बैडमिंटन, स्क्वैश, एथलेटिक्स और टेबल टेनिस जैसे खेलों में उतरेगा।

05_08_2022-women_hockey_vinesh_phogat_and_bajrang_puniya_22955690.jpg