HMA ग्रुप ने सरेंडर किये 100 करोड़ रुपये, पूर्व विधायक के ठिकानों पर 84 घंटे चली कार्रवाई

in #hma2 years ago

Screenshot_20221108-112552__01.jpg

Agra. मीट कारोबारी एवं पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो की कंपनी HMA ग्रुप पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पूरी हो गई है। एचएमए ग्रुप के 18 ठिकानों पर लगभग 84 घंटे तक कार्रवाई चली। इस कार्रवाई में इनकम टैक्स विभाग के 150 अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे जिन्होंने 84 घंटे तक लगातार टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला।

इनकम टैक्स की टीम ने 5 नवंबर को एचएमए ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। सर्वे की कार्रवाई आज 8 नवंबर की रात 8 बजे तक चली। इनकम टैक्स टीम ने आगरा में HMA ग्रुप के कार्यालय, कुबेरपुर स्थित स्लॉटर हॉउस, विभव नगर स्थित पूर्व विधायक का आवास, संजय प्लेस स्थित कार्यालय सहित 12 जगहों पर आयकर सर्वे किया।

100 करोड़ रुपये सरेंडर

84 घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद एचएमए ग्रुप ने इनकम टैक्स टीम के सामने लगभग 100 करोड रुपए सरेंडर किए गए हैं। कंपनी के मालिक इन 100 करोड़ रुपये से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा पाए। इनकम टैक्स की टीम इस पर टैक्स की वसूलेगी। इसके अलावा माल के आपूर्तिकर्ता के बैंक खाते से बड़ी नकद राशियों का लेन-देन किए जाने के मामले भी सामने आए हैं।