राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए हिंदू युवाओं को शस्त्राभ्यास जरूरी-धर्मेंद्र सिंह

in #hindu-seva2 years ago

0010.jpg

  • शास्त्रों की रक्षा के लिये शस्त्र विद्या जरूरी
  • हिंदू सेवा परिषद् ने किया शस्त्रपूजन

मंडला। हिंदू शक्ति का साधक, पूजक एवं शक्ति आराधक है, हमारे देवी देवता अनेक अस्त्र-शस्त्रों से सुसज्जित हैं। भगवान शिव के हाथ में चमचमाता त्रिशूल, श्री कृष्ण के हाथ में सुदर्शन चक्र, श्री रामचंद्र के हाथों में सुदृढ़ धनुष बाण, मां काली के हाथ में टपकते रुधिर वाली खडग़ और मां दुर्गा के सभी हाथों रखे अनेक में शस्त्रों को देख कर भी क्या हिंदुओं के भीतर वीरता नहीं जागती। आज हिंदू केवल तुलसी, बेलपत्र, फूल, चंदन, धूप, दीप, और नैवेद्य में सिमट कर रह गया है। हिंदू युवाओं को शस्त्रों का अभ्यास भी आवश्यक है जिससे राष्ट्र या धर्म पर जब भी आंच आये तो ये युवा सशस्त्र तत्पर रहें। उक्त बातें हिंदू सेवा परिषद् प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में कहीं।
ग्राम पद्दीकोना में हिंदू सेवा परिषद् मंडला प्रखंड निवास के तत्वाधान में शस्त्रपूजन किया गया। उपस्थित सभीजनों ने शस्त्रों का पूरे विधि-विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन किया और धर्मकाज में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। इस दौरान सरपंच तिलक सिंह मरावी, प्रखंड प्रमुख राजेश धुर्वे, सह प्रमुख रामकरन बर्मन, जिला संपर्क प्रमुख सुरेन्द्र यादव, सचिव दिनेश बर्मन, अर्जुन यादव, भवानी सिंह, छट्टी साहू, देवा सिंह, आसाराम, सुंदर सिंह, राजेन्द्र तेकाम, हीरा परस्ते, पदम मरावी, जलेब सिंह, संग्राम सिंह, तिवारी, कैलाश, समना, दिलीप, बिहारी, कुशल, रामविशाल, प्रताप, शिवकुमार, दिलराज, अजय, मिथिलेश, बाला साहू, सुमेन्द्र, कमलेश, मुकेश, जिमना, सूरत सहित बड़ी संख्या में हिंदू सेवा परिषद् के सदस्य उपस्थित रहे।