हिम पब्लिक स्कूल के छात्र और छात्राओं ने सतोन मुख्य बाजार में निकाली जागरूकता रैली

in #himachal2 years ago

पांवटा साहिब

हिम पब्लिक स्कूल के छात्र और छात्राओं ने सतोन मुख्य बाजार में निकाली जागरूकता रैली

सैकड़ों छात्र रहे मौजूद पर्यावरण बचाओ को लेकर दिया संदेश

जन जन की है यही पुकार पौधे लगाओ देश बचाओ।

देव भूमि हिमाचल को हरा भरा बनाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए गांव कस्बा साफ रहेगा तो प्रदेश साथ रहेगा इसी सोच के साथ सिरमौर जिला सिरमौर के हिम पब्लिक स्कूल सतोन के छात्रों को पौधारोपण और जल संरक्षण को लेकर एक विशाल जागरूकता रैली छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर से निकाली। इसमें विद्यालय के सैकड़ों से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने भाग लिया। यह रैली स्कूल परिसर से होकर बिट्टू चौक सुंदर चौक बस स्टैंड मुख्य बाजार पहुंची और लोगों को पर्यावरण, जल संरक्षण, बेटी-पढ़ाओ, बेटी बचाओ के प्रति जागरूक किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश शर्मा ने कहा कि शुक्रवार प्रदूषित पर्यावरण एक गम्भीर समस्या है। इस विकास समस्या से निजात पाने के लिए सभी को अपने क्षेत्रों में अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनका ध्यान रखना चाहिए, उन्होंने कहा कि हम सभी FB_IMG_1654254832415.jpgका कर्तव्य है कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखना चाहिए सफाई का ध्यान रखें हर परिवार हर वर्ष एक पौधा लगाएं ताकि हमारा एनवायरमेंट साफ-सुथरा बन सके।