जिले को मिलेगी एक और फोरलेन हाईवे की सौगात

in #highway2 years ago

बिजनौर। जिले में दो फोरलेन हाईवे और टू लेन हाईवे निर्माणाधीन हैं। इनके अलावा एक और फोरलेन हाईवे की सौगात बिजनौर को मिलने जा रही है। यह हाईवे नजीबाबाद से अफजलगढ़ तक बनाया जाना है। प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार की भूमि अधिग्रहण समिति के पास भेज दिया गया है। 42 किलोमीटर लंबे इस हाईवे में 1126 करोड़ रुपये की लागत आएगी। गूगल मैप के आधार पर प्राइमरी डीपीआर तैयार की जा चुकी है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही सर्वे का काम चालू कर दिया जाएगा।
दिसंबर 2021 में नजीबाबाद से अफजलगढ़ के बीच फोरलेन हाईवे बनाने के लिए कवायद फाइलों में चली। उत्तराखंड सरकार की पुरजोर कोशिशों के चलते नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने प्राइमरी डीपीआर बनाते हुए प्रस्ताव तैयार कराया। गूगल के सहारे इस हाईवे की दूरी का आकलन किया गया, जिसके आधार पर यह तय किया गया कि कहां पुल बनेंगे और कहां-कहां से होकर इस हाईवे को निकाला जाना है, जिसकी दूरी 42.5 किमी तय की गई।