Hero ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया

in #hero2 years ago

n429572884166513847637725763df5774450df75598eff27c24fcfb4a1b0a875c8b778d8ecbf02ca0d2d90.jpg

देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड के बीच आज शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपना पहला ई-स्कूटर वीदा वी1 लॉन्च कर दिया.

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो ट्रिम्स V1 Plus और V1 Pro में उपलब्ध होगा. इसमें प्लस वैरिएंट के लिए 143 किमी और प्रो मॉडल के लिए 165 किमी की ज्वाइंट रेंज के साथ डुअल रिमूएवल बैटरी मिलती है.

कंपनी ने कहा है कि दोनों ट्रिम्स की टॉप स्पीड 80kmph है. वी1 प्लस 3.4 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है जबकि प्रो मॉडल 3.2 सेकेंड में इसे हासिल कर लेता है. जयपुर में इस ई- स्कूटर के लॉन्च के मौके पर कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने संवाददाताओं से कहा कि हम इस प्रोडक्ट को पहले ही लॉन्च करना चाहते थे लेकिन हम इसे बेहतर बना कर लाना चाहते थे.

दमदार फीचर

फीचर की बात करें तो Vida V1 में LED इल्यूमिनेशन, सात इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, राइड मोड (इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम) क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और S.O.S. दिए गए हैं. इसमें स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है. कुल मिलाकर, स्कूटर काफी स्टाइलिश दिख रहा है.

कीमत

Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है, जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम, दिल्ली, बिना FAME II सब्सिडी) होगी. Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 16-18 महीनों के बीच लीज विकल्प और बायबैक ऑफर भी दे रही है.