लगातार पड़ रही गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ी, जिला अस्पताल के वार्ड हुए फुल

in #helth2 years ago

अलीगढ़ लगातार पड़ रही गर्मी के चलते अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या, जिला अस्पताल के वार्ड हुए फुल, एक- एक बेड पर भर्ती हैं कई- कई बच्चे, बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बालकनी में डाले गए एक्स्ट्रा बेड, डायरिया और फीवर के आ रहे हैं सबसे ज्यादा मरीज, सीएमएस ने लोगों से की अपील साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान। दरअसल मलखान सिंह जिला हॉस्पिटल की सीएमएस डॉक्टर ईश्वर देवी बत्रा ने बताया है, गर्मी के चलते अचानक मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है, इसमें खासतौर से छोटे बच्चे ज्यादा आ रहे हैं, सीएमएस ने कहा है, जो भी लोग इलाज कराने के लिए हमारे यहां आ रहे हैं, सभी को भर्ती किया जा रहा है, हालांकि सभी बेड फुल हो चुके हैं, इस दौरान अलीगढ़ की जनता से सीएमएस ने अपील की है, सभी लोग खानपान का विशेष ध्यान रखें, ताजा खाना खाएं और गन्ने के जूस, मौसमी के जूस का प्रयोग करें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, घर से निकले तो सर पर कपड़ा जरूर बांध लें, हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है, बेड तक उपलब्ध नहीं है, कूलर भी खराब पड़े है, पानी कूलर में खुद डालना पड़ रहा है, एक- एक बेड पर चार- चार बच्चे भर्ती हैं, एक महिला ने जानकारी देते हुए बताया है, बेड फुल होने के चलते एक्स्ट्रा बेड बालकनी में डाले गए हैं, इस दौरान लोगों ने यह भी कहा है इलाज हॉस्पिटल में अच्छा किया जा रहा है।Screenshot_2022-05-17-23-37-43-31_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg