कुट्टू अटे की समाप्ति की तिथि को जरूर देखेंः सीएमओ

in #helth2 years ago

शामली। नवरात्रों में कुट्टे के आटे के सेवन से लोगों की तबीयत खराब होने के मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीएम के निर्देश के बाद सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे का प्रयोग न करने की जनमानस से अपील की है। जानकारी के अनुसार नवरात्र को लेकर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी पकौडी, कचौरी आदि का सेवन किया जाता है लेकिन पिछले कई दिनों से कुट्टू के आटे से बने पकवान का सेवन करने से लोगों की हालत बिगड रही है। जिले में कई जगह से ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं जहां लोग बीमार हो गए हैं और उनका अस्पतालों में उपचार चल रहा है। डीएम जसजीत कौर ने भी इस मामले का गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश जारी किए हैं। डीएम के निर्देशों के बाद सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने आम जन से अपील की है कि नवरात्रों के व्रत के दौरान पुराने कुट्टू के आटे का प्रयोग न करें, कुट्टू का आटा खरीदते समय प्रयोग समाप्ति की तिथि की अवश्य जांच कर लें तथा खुले कुट्टू के आटे के प्रयोग से बचें। व्रत में ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ पानी तथा ताजे फलों का ही सेवन करें। अगर व्रत में कुछ खाने के बाद किसी व्यक्ति को उल्टी, दस्त, पेटदर्द, चक्कर आना, घबराहट आदि जैसे लक्षण पैदा होते हैं तो वे तुरंत निकट के स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करें अथवा 108 एम्बुलैंस पर कॉल करें। 250-kuttu-ka-atta-buck-flour-250g-buckwheat-flour-shri-lalaji-original-imafq38tphzefnzc.jpeg