क्लिनिक संचालनकर्ता रतन विश्वास ने जाँच टीम के साथ की बदसलूकी

in #helth2 years ago

मुख्यIMG-20220610-WA0067.jpg सचिव राजस्थान सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई द्वारा शुध के लिए युद्ध हेतु जिला स्तरीय टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया | टीम में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी.दीपन, ओषधी नियंत्रण अधिकारी शांतिलाल परिहार एवं राजेश कटारा द्वारा गाँव लोहारवा, खण्ड धोरीमन्ना में नीम हकीमो के विरुध शिकायत की जाँच हेतु टीम द्वारा निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दोरान क्लिनिक पर एक व्यक्ति द्वारा बीमार व्यक्तियों को इंजेक्शन एवं दवाई वितरण करते हुये पाया गया | डिप्टी सीएमएचओ डॉ दीपन द्वारा क्लिनिक संचालनकर्ता से दुकान का लाइसेंस एवं स्वयं की आईडी मांगने पर संचालनकर्ता ने कहा अभी देता हु बोल कर फोन पर बाते करने लगा, संचालनकर्ता ने अपना नाम रतन विश्वास बताया, तथा थोड़े समय पश्च्यात गाँव के करीबन 30 से 40 लोग क्लिनिक पर आये और सरकारी ड्यूटी करते समय जाँच दल टीम के साथ बदसलूकी की और राजकार्य में बाधा पहुचाई, इस दोरान जाँच टीम के साथ हाथापाई की गई एवं टीम को क्लिनिक में बंद कर दिया, क्लिनिक से गाड़ी के ड्राइवर ने अधिकारियो को बाहर निकाला, उसके उपरांत जाँच दल पुलिस थाने पहुची एवं संचालनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई | डिप्टी सीएमएचओ द्वारा घटित घटना का हालत जिला कलक्टर एवं सीएम्एचओ को अवगत करवाया गया, इस दोरान क्लिनिक संचालनकर्ता रतन विश्वास अपना समान दुकान से लेकर भाग गया | सुचना उपरांत सीएमएचओ बाड़मेर स्वयं घटना स्थल पर पुलिस प्रशासन के साथ पहुचे और क्लिनिक को सीज किया | रतन विश्वास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही करने हेतु कहा गया।